Bhopal Crime News: टीवी पत्रकार पर पड़ोसी परिवार ने किया जानलेवा हमला, पति-पत्नी गिरफ्तार
अशोका गार्डन में सेमरा इलाके की घटना। आरोपित ने पड़ोसी द्वारा अतिक्रमण करने पर नगर निगम में की थी शिकायत। इसी बात को लेकर करीब आधा दर्जन लोगों ने पत्रकार के साथ की मारपीट। पुलिस बाकी आरोपितों की तलाश कर रही है।
By Ravindra Soni
Edited By: Ravindra Soni
Publish Date: Thu, 13 Oct 2022 09:57:51 AM (IST)
Updated Date: Thu, 13 Oct 2022 09:57:51 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि! राजधानी के अशोका गार्डन इलाके में बुधवार रात टीवी पत्रकार दिनेश शुक्ला पर जानलेवा हमला हुआ है। करीब आधा दर्जन आरोपितों ने पत्रकार की मां के साथ भी मारपीट की है। हमले में पत्रकार को सीने व चेहरे पर गंभीर चोटें आई हैं। पत्रकार ने पड़ोसी के खिलाफ अतिक्रमण की शिकायत नगर निगम से की थी। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज कर आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांंच कर रही है।
अशोका गार्डन थाना प्रभारी आलोक श्रीवास्तव के मुताबिक दिनेश शुक्ला कमल आटा चक्की के पास सेमरा में रहते हैं। उनके पड़ोस में मोना मालवीय पति सोनू परिवार के साथ रहते हैं। मालवीय परिवार ने मुख्य सड़क पर अतिक्रमण कर लिया है। इस संबंध में दिनेश ने मंगलवार को नगर निगम में शिकायत की थी। शिकायत के आधार पर बुधवार को टीम सर्वे के लिए आई थी। इसके बाद मोना, उसका पति सोनू, दो देवर व अन्य ने दिनेश के घर पहुंचकर उसके साथ जमकर मारपीट की। इससे दिनेश को गंभीर चोटें आईं। बीचबचाव करने आई दिनेश की मां के साथ भी आरोपितों ने धक्कामुक्की और मारपीट की। आरोपित दिनेश को जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से चले गए। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपित पति-पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। बाकी आरोपितों की तलाश जारी है।